पेपरलेस होगी दिल्ली विधानसभा ! आगामी मानसून सत्र में पूर्णतः कागज़ मुक्त होगी कार्यवाही- विधानसभा अध्यक्ष

  • दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने किया ओडिशा विधानसभा का दौरा, ई विधान से जुड़ी तकनीकी बारीकियों का किया अध्ययन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ के लक्ष्य की ओर सशक्त कदम बढ़ाते हुए दिल्ली विधानसभा के काम काज को पूरी तरह पेपर मुक्त बनाने का लक्ष्य पूरा हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल ने भुवनेश्वर स्थित लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा, कि “हम दिल्ली विधानसभा में NEVA (नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन) क्रियान्वयन के अंतर्गत नवीनतम तकनीकी से लैस सॉफ्टवेयर और ऐप का प्रयोग करेंगे। जुलाई में प्रस्तावित विधानसभा का अगला सत्र पूरी तरह से पेपरलेस होगा।”

विजेंद्र गुप्ता गुरुवार को ओडिशा विधानसभा के दौरे पर थे, उनके साथ गए दिल्ली विधानसभा प्रतिनिधि मंडल में विधानसभा उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट भी थे। विजेंद्र गुप्ता और मोहन सिंह बिष्ट ने प्रतिनिधि मंडल के साथ NEVA परियोजना के अंतर्गत विकसित हो रहे सॉफ्टवेयर, गैजेट्स और ऐप्स का अध्ययन किया। उन्होंने बताया कि ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी और मुख्यमंत्री मोहन चरन मांझी ने दिल्ली से आए प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और NEVA के कार्यान्वयन से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “ओडिशा विधानसभा देश की सबसे नई NEVA प्रणाली से जुड़ी विधानसभा है। यहाँ की तकनीक बहुत अच्छी और नई है। ओडिशा ने दूसरे राज्यों से सीखकर एक अच्छा तरीका अपनाया है। अब दिल्ली विधानसभा इस तरीके को समझेगी और उसे और बेहतर बनाकर अपनाएगी।”
श्री गुप्ता ने यह भी बताया, “हमने NEVA के ऐप्स, सॉफ्टवेयर, डैशबोर्ड और वॉर रूम जैसे तंत्रों की कार्यप्रणाली को निकट से समझा। प्रतिनिधि मंडल ने सेवा केंद्रों में जाकर यह भी देखा कि किस प्रकार तकनीक के माध्यम से विधायी कार्यों को सहज और पारदर्शी बनाया गया है।”

विजेंद्र गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली विधानसभा भविष्य में आवश्यकता अनुसार ओडिशा मॉडल की तकनीक को अपनाएगी। उन्होंने कहा, “हम ओडिशा के विशेषज्ञों को दिल्ली विधानसभा में आमंत्रित करेंगे ताकि उनके अनुभवों का लाभ हमें मिल सके। हमारा उद्देश्य है कि दिल्ली विधानसभा तकनीक के क्षेत्र में भारत की अग्रणी विधानसभा बने और अन्य राज्यों के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करे।”

विजेंद्र गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन नेशन, वन एप्लीकेशन’ अभियान को लेकर भी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, “दिल्ली विधानसभा इस डिजिटल क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाएगी। न केवल कार्यवाही अधिक प्रभावी होगी, बल्कि इससे पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। ई-विधान एप्लीकेशन से विधायी कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी।”

दौरे के अंत में विजेंद्र गुप्ता और उनके प्रतिनिधि मंडल ने लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा, “लिंगराज मंदिर का दर्शन अत्यंत आत्मिक और शांतिप्रद रहा। इस स्थान की दिव्यता और ऊर्जा अद्भुत है।” इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी शोभा विजेंद्र भी उनके साथ थीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories