
लखीमपुर खीरी। जिले के थाना खीरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अशोगापुर के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको हिला कर रख दिया। ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट रहे प्रान्तीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान सुरेश सिंह व उनके एक साथी बोलेरो पिकअप वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि उनका साथी भी चोटिल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे उस वक्त हुआ जब सुरेश सिंह अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम चाऊपुर स्थित घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप (UP 31 AT 9641) के लापरवाह चालक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते सुरेश सिंह सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। वहीं, टक्कर मारने वाला बोलेरो चालक हादसे के बाद वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से तुरंत ओयल स्थित जिला अस्पताल भिजवाया गया। हालत में कोई सुधार न होने पर सुरेश सिंह को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना पाकर सुरेश सिंह के परिजनों ने थाना खीरी में तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार का कहना है कि बोलेरो चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ और अब उनके पिता की जान खतरे में है।
इस मामले पर थाना खीरी प्रभारी विवेक उपाध्याय ने बताया कि “घटना में दो लोग घायल हुए थे। प्राथमिक इलाज के लिए ओयल अस्पताल भेजा गया था, लेकिन हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। बोलेरो वाहन को ज़ब्त कर लिया गया है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा उसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। “