झांसी : बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में आई बोलेरो, चालक बाल-बाल बचा, चकनाचूर हुई कार

झांसी। झांसी-प्रयागराज रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मगरपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी पार कर रही एक बोलेरो गाड़ी (UP76U 3701) बुंदेलखंड एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। हादसा मगरपुर स्टेशन के पास किलोमीटर नंबर 1163/2 पर हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक वाहन को रेलवे ट्रैक पार कराने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्वालियर से प्रयागराज की ओर जा रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस तेजी से आ पहुंची। ट्रेन के चालक ने स्थिति भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन तब तक बोलेरो इंजन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।

गनीमत रही कि बोलेरो का चालक समय रहते वाहन से कूद गया और उसकी जान बच गई। हादसे की सूचना मिलते ही मगरपुर स्टेशन का स्टाफ, रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी मौके पर पहुंच गए। बोलेरो को पटरी से हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस लगभग एक घंटे तक प्रभावित रही। रेलवे प्रशासन ने बोलेरो के चालक और मालिक के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

“बोलेरो वाहन द्वारा रेलवे ट्रैक को अवैध रूप से पार करने का प्रयास किया गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। रेलवे अपनी ओर से सख्त कार्रवाई करेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”

मनोज कुमार सिंह,
मंडल सूचना अधिकारी, झांसी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories