
- थाना प्रभारी बोले — “व्यापारिक लेन-देन का पुराना विवाद, मारपीट की घटना नहीं हुई”
लखीमपुर खीरी। थाना शारदा नगर क्षेत्र के ग्राम जमुनिया से जुड़े एक मामले ने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ा है, जिसमें पीड़ित रमेश पुत्र पंचम लाल ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी तहरीर के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। वायरल हो रहे आवेदन में रमेश ने बताया कि उसने गांव पतरासी निवासी अशोक कुमार राजपूत पुत्र सोहन राजपूत को टेंट हाउस से खाने की प्लेटें दी थीं।
रमेश के अनुसार, जब उसने अपनी प्लेटें वापस मांगी तो अशोक ने प्लेट्स लौटाने से इनकार करते हुए उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लात-घूंसों से पिटाई करते हुए जाति सूचक गालियां दीं। पीड़ित का कहना है कि घटना के तुरंत बाद उसने थाने जाकर लिखित शिकायत दी, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।
इस पूरे मामले पर जब शारदा नगर थाना प्रभारी बृजेश मौर्य से पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष पहले से टेंट हाउस का व्यापार साझेदारी में करते थे और प्लेटों का लेन-देन इसी आपसी व्यवसाय का हिस्सा था। थाना प्रभारी के अनुसार, यह विवाद एक वर्ष पुराना है और पहले भी थाने पर दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की स्थिति बनी हुई है। प्लेटों की संख्या को लेकर भी स्पष्टता नहीं है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जब अशोक ने रमेश से कसम खाने के लिए कहा तो रमेश ने ऐसा न करने की बात कहकर कसम से इनकार कर दिया।
थाना प्रभारी ने इस बात से इनकार किया कि कोई मारपीट या जातिसूचक टिप्पणी जैसी घटना घटी है। उन्होंने इसे आपसी लेन-देन का विवाद बताया, जिसे सोशल मीडिया के जरिए तूल दिया जा रहा है।