बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदली : तीन भाईयों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत नाजुक

  • भात पहनाकर लौट रहे थे भाई
  • एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बरेली। शादी की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब बहन के घर से भात पहनाकर लौट रहे तीन भाई एक अज्ञात वाहन का शिकार हो गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव तल्फी सराय निवासी ओमकार यादव पुत्र सिपट्टर यादव (40) व उनके चचेरे भाई दिनेश यादव और मोती यादव पुत्र मूलचंद यादव, तीनों अपनी बहन कुसमा देवी के घर राजपुर कला गए थे। कुसमा देवी के बेटे की शादी के मौके पर ये लोग भात पहनाने गए थे।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तीनों मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में अलीगंज के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें मझगवां सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ओमकार यादव को मृत घोषित कर दिया।

दिनेश और मोती को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories