
Rampur News: यूपी में महिलाओं के साथ बलात्कार से मामले बढ़ते जा रहे हैं. अब रामपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां पर 11 साल की दलित मूक-बधिर बच्ची के साथ रेप किया गया. बच्ची मंगलवार शाम से लापता थी और बुधवार को एक खेत में बेहोशी की हालात में मिली. बुधवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी पीड़िता के परिवार को दी. बच्ची खेत में नग्न अवस्था में मिली और उसके शरीर से खून बह रहा था.
पुलिस के अनुसार, बच्ची के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं. आरोपियों ने बलात्कार के बाद सिगरेट से उसके प्राइवेट पार्ट को जला दिया था. साथ ही काटने के भी निशान मिले हैं. बच्ची शाहबाद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली है. इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
लापता थी बच्ची
नाबालिग बच्ची के गांव के एक व्यक्ति ने खेत में उसे बेहोश पड़ा पाया. वह जगह इसके घर से महज 500 मीटर की दूरी पर थी. बच्ची का चेहरा सूजा हुआ था और परिवार को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ऑफिसर जयपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोटें
पीड़िता की मेडिकल जांच कर रहीं डॉ. अंजू सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को अहम जानकारी दी. सिंह ने बताया कि बच्ची की हालत को देखकर लगता है कि उसके साथ एक से ज्यादा लोगों रेप किया है. क्योंकि प्राइवेट पार्ट पर कई चोटें हैं. चेहरे पर भी वार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लड़की के कपड़े खून से सने हुए थे.
बच्ची के गुम होने की अनाउंसमेंट
बच्ची मंगलवार शाम से ही लापता थी. उसे परिजन और गांव वालो ने बहुत जगह ढूंढ़ा. धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से उसके गुम होने की अनाउंसमेंट भी कराई. परिजने कहा कि वह अक्सर घर से खेलने के लिए निकल जाया करती थी. फिर वापस भी आ जाती थी, लेकिन देर रात तक नहीं आई फिर हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुबह बच्ची खेतों में बेहोश मिली.