
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में चकबंदी अधिकारियों एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिले में चल रहे चकबंदी कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने निर्देशित किया कि चकबंदी प्रक्रिया को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए एवं पारदर्शिता बनाए रखते हुए किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन गाँवों में चकबंदी का कार्य लंबित है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारंभ किया जाए। भूमि विवादों, अभिलेखीय त्रुटियों तथा किसानों की आपत्तियों का समाधान तेजी से करने पर भी बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि फील्ड स्तर पर अधिकारी सक्रिय रहें और किसानों से संवाद बनाकर विश्वासपूर्वक कार्य करें।
कार्यों की गुणवत्ता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने पर गणेश दत्त पाण्डेय, चकबन्दी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व सभी संबंधित अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर का किया शुभारंभ –

सीतापुर । इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, शाखा सीतापुर द्वारा निकट बस स्टैंड पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने मानवहित सर्वोपरि अवधारणा को साकार करते हुए आमजन को अधिकाधिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ष्रक्तदान एक महान कार्य है, जो किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर अधिक संख्या में आयोजित किए जाने चाहिए ताकि समाज में जागरूकता फैले और लोग स्वेच्छा से आगे आकर रक्तदान करें। शिविर के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने चिकित्सकों व आयोजकों से विभिन्न रक्त समूहों की उपलब्धता, जनपद में मासिक रक्त की आवश्यकता व आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने निर्देश दिया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने हेतु इस प्रकार के शिविरों को योजनाबद्ध ढंग से और प्रभावी बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक नागरिक को इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभानी चाहिए। रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।