
लखीमपुर खीरी। जिले के गोला क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुई चेन स्नेचिंग की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अंतर्राज्यीय अपराधियों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, नकदी और मास्टर चाबी बरामद की है। दोनों अपराधियों पर पहले से ही लूट, चोरी और हत्या जैसे संगीन मामलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और इन पर प्रदेश सरकार द्वारा पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह मामला 25 मार्च की रात का है, जब गोला कस्बे की संजीवनी हॉस्पिटल वाली गली के पास एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। महिला ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं, तभी गैस एजेंसी के पास तीन अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और रिक्शा रोककर गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित परिवार की ओर से 26 मार्च को थाना गोला में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थाना गोला पुलिस ने इस मामले की गहन छानबीन शुरू की। मुखबिर की सूचना पर गोला पुलिस ने गुरुवार को संदिग्धों की घेराबंदी की, जहां मुठभेड़ के दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अर्पित गुप्ता, निवासी पलिया खीरी और अभिषेक जौहरी उर्फ पंकज जौहरी, निवासी फतेहपुर के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के दौरान दोनों अभियुक्तों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, दस हजार दो सौ रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल की मास्टर चाबी बरामद की गई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुणे, महाराष्ट्र में दो महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने, बीड़ जिले में एक व्यक्ति की हत्या के लिए सुपारी लेने तथा कई अन्य घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
गिरफ्तार अर्पित गुप्ता के खिलाफ खीरी, सीतापुर और कानपुर नगर में लूट, चोरी, हत्या और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब बारह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, अभिषेक जौहरी पर भी उन्नाव, खीरी, सीतापुर और कानपुर नगर में लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने जैसे कई गंभीर मामले पहले से ही दर्ज हैं।
गोला पुलिस द्वारा इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक राजन कुमार, उपनिरीक्षक मोहम्मद अनीस, एएसआई शरद शुक्ला, कांस्टेबल अनुज कुमार, मोनू, अरुण पाल, अखंड मिश्रा, अनुज यादव और सर्विलांस सेल के महताल शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान जारी रखने के निर्देश दिए हैं।