कानपुर : ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

कानपुर, घाटमपुर। देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बारात से लौट रहे ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना परिजनों को देर रात तीन बजे डॉक्टरों ने फोन करके दी, जिससे परिजनों में हड़कंप मच गया। घायलों को तत्काल हैलट हॉस्पिटल भेजा गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

स्थानीय सजेती थाना क्षेत्र के जियापुर गांव के निवासी दयाराम ने बताया कि उनका बेटा नरेंद्र (35) अपने दादा श्री पाल (53) और गाँव के धर्मेंद्र (35) के साथ एक रिश्तेदार की शादी में मूसानगर गए थे। वे सभी देर रात करीब 12 बजे शादी समारोह से ऑटो में घर लौट रहे थे। जब वे चिल्ला मूसा नगर बकरी फार्म हाउस के पास पहुंचे, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए ऑटो को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ऑटो पलट गया और उसमें बैठे सभी सात यात्री सड़क पर गिर गए। ट्रक चालक भागने की कोशिश में तीनों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को हैलट हॉस्पिटल भेजा। वहीं, मृतकों के मोबाइल से डॉक्टरों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी घाटमपुर धनंजय पांडे ने पुष्टि की है कि देर रात हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं। डॉक्टरों ने घायलों की हालत को खतरे से बाहर बताया है। प्राप्त तहरीर के अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

एक ही गांव के थे तीनों मृतक

घाटमपुर में हुए इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों मृतक एक ही गांव के निवासी थे। घटना के बाद से गाँव में शोक का माहौल है। परिजनों का कहना है कि इस दुखद घटना के बाद से किसी के घर में चूल्हा तक नहीं जल रहा है, और सभी में मातम छाया हुआ है।

आज होगा अंतिम संस्कार

मृतकों के परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से सभी बेहद दुखी हैं। मरने वाले दो लोग चाचा-भतीजे हैं, जबकि तीसरा भी उन्हीं का रिश्तेदार है। आज पोस्टमार्टम के बाद सभी के शवों का महाराजपुर के सिद्धनाथ घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories