आगरा : गढ़ी रामी में दबंग युवकों ने बारातियों को लाठी-डंडों से धुना, कई घायल

आगरा। जिले के गढ़ी रामी में धारदार हथियारों से लैस दबंग युवकों ने मैरिज होम में घुसकर मथुरा से आई बरात में शामिल बारातियों को लाठी-डंडों से धुन दिया। कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी छलेसर स्थित कृष्णा गार्डन में मथुरा से आई एक बारात चढ़ने की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान कुछ दबंग युवकों ने दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतारकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने और लोगों को भी पीटना शुरू कर दिया। युवकों ने मैरिज होम में जमकर उत्पात मचाया। दबंग युवकों ने न केवल दूल्हे के साथ मारपीट की, बल्कि बारातियों और बीच- बचाव कराने आए घरातियों पर भी हमला कर दिया। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ़ दिख रहा है कि दबंग युवक कैसे बेखौफ होकर मारपीट कर रहे हैं। मैरिज होम में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। पीड़ित परिवार ने इस घटना के संबंध में थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है।

पुलिस ने तहरीर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की पकड़ में अभी तक कोई भी हमलावर नहीं आया है। यह घटना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है और विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रम में इस तरह की गुंडागर्दी से लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस अब वायरल वीडियो के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories