प्रेम विवाह के बाद रिश्ते में दरार, कचहरी में पति-पत्नी के बीच हंगामा, 4 साल से नहीं था पत्नी से संपर्क

बरेली। कचहरी परिसर उस समय हंगामा बरपा हो गया जब प्रेम विवाह करने वाले एक दंपत्ति के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला आठ साल पहले हुए प्रेम विवाह के बाद रिश्तों में आई कड़वाहट से जुड़ा है। पति मोहम्मद फहीम खान और पत्नी शाहीन के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कोर्ट परिसर में ही गाली-गलौज और मारपीट तक की नौबत आ गई।

जानकारी के मुताबिक, फहीम खान देहरादून-दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता है उसकी उत्तराखंड के किच्छा निवासी शाहीन से आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। दोनों का एक सात वर्षीय बेटा भी है। फहीम का आरोप है कि उसकी गैर मौजूदगी में रिश्ते के मामा इरफान ने शाहीन को पैसों का लालच देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा दिया। जब इरफान ने शादी नहीं की तो शाहीन ने उस पर मुकदमा दर्ज करा दिया। उसके बाद शाहीन और उसके प्रेमी ने मिलकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

फहीम ने बताया उसका बीते चार वर्षों से उसका पत्नी से कोई संपर्क नहीं है और अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहता। फहीम का आरोप है कि शाहीन ने कचहरी में उसके साथ मारपीट की और गाली-गलौज की।

वहीं, शाहीन ने पति फहीम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसी और महिला के संपर्क में है और इसी कारण उसने शाहीन और उसके बेटे को मायके में छोड़ दिया। शाहीन का कहना है कि फहीम की मां, बहन और बहनोई ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। उसने इस संबंध में फतेहगंज पश्चिमी थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शाहीन ने आरोप लगाया कि कचहरी में फहीम ने उसके बेटे को छीनने की कोशिश की और उसे थप्पड़ मारा। जिसके बाद दोनों के बीच मारपीट हो गईं। फिलहाल लोगों ने पहुंचकर मामले कों शांत कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories