
- एडीएम अरविंद कुमार ने दो ट्रैकों सहित लगभग 600 कुंटल अवैध गेहूं पकड़ा
शाहजहांपुर। जनपद को पहली बार ऐसे अधिकारियों की टीम मिली है जो आए दिन किसी न किसी भ्रष्टाचारी पर गाज गिराती दिख रही है। एक तरफ जहां शाहजहांपुर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह पूरे एक्शन में प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों को सुधारने में लगे हुए हैं। वहीं शाहजहांपुर एडीएम अरविंद कुमार लगातार माफियाओं को उनके मिशन को धराशाई करते नजर आ रहे हैं।
यही नहीं डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह लगातार शिकायत के आधार पर प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अपराजिता सिंह भी किसी भी शिकायत को हल्के में न लेकर गंभीरता से लेते हुए शख्त कार्यवाही करती दिखाई दे रही हैं। वहीं एडीएम अरविंद कुमार की बात की जाए तो वह इस मामले में सबसे अलग हटकर कार्यवाही करते दिखाई दे रहे हैं । एडीएम अरविंद सिंह कहीं ईंट के भट्टे का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं तो कहीं अवैध भट्टो को बंद करा रहे हैं । डीएम के आदेश पर अवैध रूप से हो रही गेहूं खरीद फरोख्त को रोकने के लिए बुधवार को एडीएम अरविंद कुमार लोअर टी शर्ट और गमछा ओढ़कर छापामार कार्यवाही करने निकल पड़े।

एडीएम अरविंद कुमार अपनी धाकड़ और ईमानदार शैली को जाने जाते हैं। एडीएम की लगातार शख्त कार्यवाही से माफियाओं ,भ्रष्टाचारियों में भय व्याप्त है। बुधवार को अवैध कारनामों को लेकर जनपद में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार साधारण किसान बनकर हवाई चप्पल में लोअर टी-शर्ट और गमछा पहनकर देहाती वेश बनाकर जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम खमरिया , ब्लॉक जैतीपुर, तहसील तिलहर पहुंचे जहां उन्होंने अवैध तरीके से दो ट्रक ओवर लोडेड ट्रक और अवैध तरीके से बिना मंडी लाइसेंस लिए कुल लगभग 600 कुंतल गेहूं को पकड़ा ।
इस दौरान उन्होंने तहसीलदार तिलहर , मंडी सचिव तिलहर आदि को मौके पर बुलाया। अवैध तरीके से ओवरलोडेड ट्रक के गेहूं और रखे गेहूं पर जुर्माना और जब्ती की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। एडीएम द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही को लेकर माफियाओं में खलबली मची हुई है।