गाजियाबाद : मसूरी पुलिस ने चाचा के कातिल भतीजे को भेजा जेल, हथौड़े से किया था वार

  • मसूरी पुलिस ने चाचा के कातिल भतीजे को दिखाई हवालात
  • तमंचे और आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार
  • परिजनों ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के रफीकाबाद कॉलोनी में अपने सगे चाचा अफजाल की हथौड़े और गोली मारकर हत्या करने के मामले में भतीजे तालिब को पुलिस ने तमंचे और अलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर उसे बड़े घर का रास्ता दिखाने का कार्य किया है। घटना में इस्तेमाल एक तमंचा, एक जिन्दा व खोखा कारतूस व एक हथौड़ा बरामद।

हालांकि इसी बीच परिजनों द्वारा एक से अधिक लोगों द्वारा अफजाल की हत्या के मामले को लेकर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया गया और गंभीर आरोप लगाए गए । इस बीच पुलिस द्वारा उन्हें समझा बूझकर जांच पड़ताल की बात करते हुए वापस भेजा गया है। एसीपी लिपि नागायच ने बताया कि 15.04.2025 को जनता से पुलिस को सूचना मिली कि एसआर गार्डन के पास रफीकाबाद में एक व्यक्ति की हत्या हो गयी है।

इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची तो घटनास्थल एक मकान के अन्दर का है जो कन्नी बनाने का कारखाना है। जिसमें एक व्यक्ति खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा था। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि जो व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है उसका नाम अफजाल पुत्र सत्तार है, जिसे उसके सगे भतीजे तालिब पुत्र असलम निवासी मयूर विहार थाना मसूरी जिला गाजियाबाद ने अपने किराये के कन्नी कारखाने में हथौडे से मार पीट की व गोली भी चलाई जिसमें अफजल की मृत्यु हो गयी।

घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया तथा मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करायी गयी व पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम भिजवाया गया और वादी सत्तार पुत्र मजीद निवासी डासना नियर लुहार वाली मस्जिद थाना वेवसिटी गाजियाबाद की तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी तालिब थाना प्रभारी अजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चंद घण्टे में ही ननकागढ़ी चौराहे से गोविन्दपुरम की ओर जाने वाली सड़क पर बन्द पड़े लकड़ी के कारखाने के पास से गिरफ्तार किया गया। तालिब ने पूछताछ करने पर बताया कि वह कन्नी बनाने का काम करता है तथा 05वीं पढ़ा लिखा है व हम तीन भाई हैं तथा मैं कन्नी बनाने का काम रफीकाबाद में करता हूँ। हमारा हमारे चाचा अफजाल से पुरानी पैतृक मकान आदि का विवाद पूर्व से चला आ रहा है। इसी मनमुटाव के चलते 15.4.25 को दोपहर में मेरा चाचा अफजाल रफीकाबाद में मेरे कन्नी बनाने के कारखाने में आया व बँटवारे के विवाद को लेकर मुझसे वाद विवाद करने लगा।

इसी वाद विवाद के दौरान हमारा झगडा ज्यादा बढ़ गया मैंने वही पर रखे हथौड़े से उसके सिर में कई बार कर दिये जिससे वह गिर गया व बाद में मैने मेरे पास जो तमन्चा था उससे भी फायर किया और मैंने अपने चाचा अफजल की हत्या कर दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories