बुलंदशहर। जिले के पहासू थाना में पलरा झाल नहर के पास दुल्हन लेकर लौट रही एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर खेत मे जा गिरी।
हादसे में कार सवार दूल्हा दुल्हन सहित चार लोग घायल हो गए। खेत में कार गिरने से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीण ने बारातियों की मदद से खेत में गिरी कार को मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

घटना की जानकारी मिलते ही पहासू थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।