यूजीसी नेट जून 2025: एनटीए ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स

शिक्षा और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर की पात्रता के लिए आयोजित की जाती है।

इच्छुक अभ्यर्थी 7 मई 2025 तक एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन शुरू: 16 अप्रैल 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 7 मई 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 8 मई 2025
  • करेक्शन विंडो: 9 से 10 मई 2025
  • परीक्षा की तारीखें: 21 जून से 30 जून 2025

आवेदन शुल्क:

श्रेणीशुल्क (₹)
सामान्य1150
ईडब्ल्यूएस / ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)600
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर325

आयु सीमा:

  • जेआरएफ के लिए अधिकतम आयु 1 जून 2025 तक 30 वर्ष होनी चाहिए।
  • सहायक प्रोफेसर या पीएचडी प्रोग्राम्स के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:

  1. सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in या nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  2. “UGC NET जून 2025 ऑनलाइन आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
  3. एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन करें।
  4. मांगी गई व्यक्तिगत, शैक्षणिक व परीक्षा संबंधी जानकारी सावधानी से भरें।
  5. पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सहित सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  6. डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  7. आवेदन पूरा होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

नोट: आवेदन पत्र में दी गई जानकारी सही भरें, क्योंकि सभी नोटिफिकेशन उम्मीदवार के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर ही भेजे जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories