कब्जे की नियत से जमीन पर डालते हैं गाय-भैसों का गोबर, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, पीड़ित ने डीएम से मांगा न्याय

उरई, जालौन। दबंगों द्वारा जमीन पर कब्जा करने की नियत से गाय-भैंसों का जबरन गोबर डालने और कुछ सफेद पोशों की सह पर तमंचा लेकर जान-माल की धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही न किये जाने से परेशान पीड़ित ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायती पत्र में राम करन तिवारी पुत्र स्व छोटेलाल निवासी ग्राम बिनौरा वैध तहसील कालपी ने बताया कि उसने बिगत 3 जुलाई 1992 में मानसिंह पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी ग्राम बिनौरा वैध से जमीन का बैनामा अपने हक में कराया था तथा बिगत 31 अक्टूबर 1996 को गनेश पुत्र गोकुल प्रसाद निवासी ग्राम बिनौरा वैध की जमीन का बैनामा अपने पुत्रों के हक में कराया था।

पीड़ित ने बताया कि उक्त जमीन का मालिकाना हक व कब्जा आज भी प्रार्थी व उसके पुत्रों के हक में है ।इसके बाद भी गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति अजय पाल सिंह उर्फ अटटू पुत्र विश्राम व सम्भव सिंह तथा राव साहब पुत्रगण अजय पाल सिंह की उक्त भूमि पर नजर है।

उसने बताया कि जिसके चलते उक्त लोग उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं और वह प्रार्थी की भूमि पर अपनी गाय भैंसों का जबरन गोबर डाल रहे हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त लोग कुछ सफेद पोशों की सह पर एकराय होकर व तमंचा लेकर प्रार्थी को बार-बार जान माल की धमकी दे रहे हैं।

उसने बताया कि इसको लेकर उसने मामले की तहरीर बिगत 12 अप्रैल 2025 को थाना चुर्खी पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की जिससे उक्त लोगों के हौंसले बुलंद हैं। उसने डीएम व एसपी से उचित कानूनी कार्यवाही करवाये जाने की फरियाद की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories