बुलंदशहर : किसान यूनियन के लोगों ने पकड़ा गायों से भरा ट्रक, काटने के लिए मेवात ले जा रहे थे

बुलंदशहर। सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास किसान यूनियन के लोगों ने एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें करीब मिली 20-25 से अधिक गायें भरी हुई थी।

किसान यूनियन के लोगों का कहना है कि ये लोगों गायों को कटान के लिए हरियाणा के मेवात ले जा रहे थे। गायों को लेकर जा रहे लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किसान यूनियन के कई संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक ट्रक को रोका, जिसमें 20 से अधिक गायों को भरा हुआ पाया गया। यह घटना श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, ट्रक में मौजूद दोनों युवक गायों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाने की बात कर रहे थे, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक और परिचालक को पकड़कर तुरंत पुलिस को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories