जालौन पुलिस की बड़ी सफलता : लूटपाट करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

जालौन। पुलिस ने हाइवे व राहचलते लोगों के साथ लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लुटपाट में प्रयोग की जाने वाली ईको कार, तमंचे, चाकू व जेवरात बरामद किए हैं। वहीं गिरोह के सरगना की पुलिस तलाश कर रही है।

बता दें कि बीते महीनों में जालौन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद इस गिरोह की तलाश में जुटी एसओजी, सर्विलांश व जालौन पुलिस को बुधवार को क़ामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने जालौन कोतवाली क्षेत्र के सहाव मोड से पांच अंतर्जनपदीय आरोपियों संजय, राजू बेलदार, करन जाटव, कृपाली व रूबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त की जाने वाली ईको कार भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों पर केई जनपदों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी आपस मे रिश्तेदार हैं। जोकि मिलकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपियों ने जिले मे भी कई लूटपाट व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसके बाद से इनकी तलाश की जा रही थी। मामले में गिरोह का सरगना कपिल उर्फ राहुल फरार चल रहा जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories