सिद्धार्थनगर में कांग्रेस का हल्लाबोल, नेशनल हेराल्ड केस पर प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिद्धार्थनगर में प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि यह मामला राजनीति से प्रेरित है और मोदी सरकार ईडी के बल पर विपक्ष के नेताओं को प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करना और पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल करना कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है और यह राज्य प्रायोजित अपराध है जिसे हम कांग्रेस के लोग कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस अवसर पर नादिर सलाम, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, रंजना मिश्रा, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, राजन श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल करना बदले की कारवाई दर्शाता है और इसके खिलाफ मोदी सरकार से आर पार का संघर्ष छेड़ेंगे।
इस अवसर पर दीपक यदुवंशी, रियाज़ मनिहार, डा विक्की रिज़्वी, मनोज श्रीवास्तव, सबरे आलम, सुदामा प्रसाद, आसिफ़ रिज़्वी, ओमप्रकाश दूबे, इश्तियाक चौधरी, ग़ालिब बिसेन, रितेश त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, शौकत अली, विंध्याचल चौधरी, राजेश शास्त्री, अर्जुन कन्नौजिया, होरी लाल श्रीवास्तव सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories