दुबग्गा : अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर हमला, BJP पार्षद प्रतिनिधि घायल

लखनऊ, दुबग्गा। दुबग्गा थाना क्षेत्र के जेहटा रोड स्थित लक्ष्मी हॉस्पिटल के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अवैध टैंक निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची नगर निगम टीम पर हमला हो गया। हमले में BJP पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्रवासियों की ओर से बार-बार शिकायत की जा रही थी कि बीच सड़क पर बिना किसी अनुमति के टैंक का अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस पर बुधवार को नगर निगम की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची। उनके साथ क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी भी मौके पर मौजूद थे।

इसी दौरान, पूर्व सैनिक मोतीलाल पांडेय व उनके पुत्र आशीष पांडेय ने विवाद शुरू कर दिया और देखते ही देखते बेसबॉल बैट से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पार्षद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र लोधी को गंभीर चोटें आईं। हमलावर मौके से फरार हो गए।

घायल पुष्पेंद्र को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और उन्होंने थाने में घटना को लेकर लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। वहीं, नगर निगम अधिकारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

स्थानीय लोगों की मांग

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। साथ ही, पार्षद प्रतिनिधि पर हुए हमले को लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला बताया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories