
मिर्जापुर। केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बुधवार, 16 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक मुख्य अभियंता कार्यालय फ़तहां पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन मिर्ज़ापुर क्षेत्र अंतर्गत जनपद मिर्जापुर, भदोही व सोनभद्र के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत सहायक अभियंताओ द्वारा पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत सुधार संगोष्ठी आहूत की गई। सभा की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष इं राम सिंह व संचालन क्षेत्रीय सचिव इं अभिषेक प्रजापति ने की।
सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष ई. राम सिंह ने कहा कि प्रबंधन द्वारा निजीकरण के नाम पर एक बड़े लूट करने की तैयारी है, कर्मचारियों तथा जनता द्वारा किसी भी कीमत पर निजीकरण जैसी लूट को होने नहीं दिया जाएगा। भदोही अध्यक्ष इं. विनोद प्रजापति ने बताया कि केंद्र के निर्देश के अनुसार 1 अप्रैल 2025 राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के समस्त सदस्य समस्त विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप ऑन से एग्जिट होकर वर्क टू रूल कार्य कर रहे हैं। मिर्जापुर जनपद अध्यक्ष इं. पंचधारी द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा बिना संसाधन के लाया गया फेशियल अटेंडेंस का जेई संगठन पुरजोर विरोध करता है एवम निजीकरण के विरोध में NCCOEEE के आव्हान पर क्षेत्र के समस्त अवर अभियंता व प्रोन्नत सहायक अभियंता आगे के सभी कार्यक्रम व रैलीयों में प्रतिभाग करेंगें।
सभा मे ई मनोज कुमार, इं रितेश अग्रहरी, इं अरशद अली, ई मनीष कुमार सिंह, ई पंचम यादव, ई ओम प्रकाश, ई आनंद प्रकाश, ब्रह्मदत्त पटेल, इं पंकज मौर्य, इं प्रमोद सिंह, इं विनय गुप्ता, इं अमित सिंह, इं संजय सिंह, इं महेश कुमार, इं अतुल कुमार दुबे, इ राजेंद्र प्रसाद,पृथ्वी पाल, इं महेंद्र प्रजापति, इं विनय वैश्य इत्यादि सभी सदस्यों ने मजबूती से निजीकरण का विरोध किया।