लखीमपुर : फायर स्टेशन का डीजी अग्निशमन ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं पर जताई संतुष्टि

लखीमपुर खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी स्थित मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय का बुधवार को डीजी अग्निशमन आदित्य मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद व्यवस्थाओं, उपकरणों एवं संसाधनों का गहन अवलोकन करते हुए संतोष जताया।

डीजी मिश्रा ने बताया कि जनपद लखीमपुर खीरी में फायर सर्विस की व्यवस्था सुदृढ़ और प्रभावी ढंग से संचालित हो रही है। उन्होंने फायर कर्मियों के मनोबल की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला अग्निशमन इकाई उपकरणों और संसाधनों के लिहाज़ से बेहतर स्थिति में है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हाल ही में संपन्न कुंभ मेले के दौरान प्रदेशभर में फायर फाइटिंग उपकरणों और वाहनों की बड़ी मात्रा में खरीदी की गई थी, जिनमें से कुछ आधुनिक अग्निशमन वाहन लखीमपुर खीरी जिले को भी आवंटित किए गए हैं, जिससे राहत और बचाव कार्यों की गति और क्षमता में वृद्धि हुई है।

निरीक्षण के दौरान डीजी मिश्रा ने यह भी स्पष्ट किया कि फायर सर्विस को बीते कुछ वर्षों में एक नई ‘इमरजेंसी रोल’ भूमिका सौंपी गई है, जिसके तहत अग्निशमन कर्मियों को दुर्घटनास्थल पर त्वरित पहुँच कर राहत एवं बचाव कार्य करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस उद्देश्य के लिए विभाग को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है और कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के चलते कई आपातकालीन स्थितियों में फायर सर्विस की टीमों ने समय रहते प्रभावी कार्य कर जन-धन की हानि को टाला है।

गर्मी के इस मौसम में आगजनी की संभावित घटनाओं को देखते हुए डीजी मिश्रा ने समस्त फायर स्टेशन स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने और उपकरणों की समय-समय पर जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर ऑपरेशनल समस्या सामने आती है तो उसे प्राथमिकता पर चिन्हित कर त्वरित समाधान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही विभाग की आवश्यकताओं की समीक्षा की जा रही है और जहां भी संसाधनों की कमी है, उसे जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मिश्रा ने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि आगजनी जैसी घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके और प्रभावित लोगों तक शीघ्र राहत पहुंचाई जा सके।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी संकल्प शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने फायर सर्विस टीम के साथ समन्वय बनाकर आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories