बरेली जंक्शन पर वसूली गैंग का भंडाफोड़, SP सिटी ने खुद की छापेमारी

बरेली। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से रंगदारी वसूली की शिकायतें जब बढ़ने लगीं, तो एसपी सिटी मानुष पारीक ने खुद एक्शन मोड में आने का फैसला किया। मंगलवार रात सादे कपड़ों में एक आम यात्री बनकर उन्होंने ऑटो में सवारी की और बरेली जंक्शन पर अचानक छापेमारी कर डाली।
जैसे ही गिरोह के कुछ सदस्य नंबर लगाने के नाम पर वसूली की कोशिश करने लगे और एक ऑटो चालक ने विरोध किया, वे मारपीट पर उतर आए। मगर यह सब पहले से प्लान था — पास ही तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए दो आरोपियों को मौके से धर दबोचा।
इनमें एक आरोपी सिविल लाइंस का और दूसरा बदायूं का निवासी है। वहीं गिरोह के बाकी पांच सदस्य मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
बरेली जंक्शन पर लंबे समय से शिकायतें आ रही थीं कि ऑटो चालकों से अवैध तरीके से पैसे वसूले जा रहे हैं। विरोध करने पर मारपीट भी आम बात थी। सोमवार रात एक चालक के साथ हुई मारपीट के बाद ही एसपी सिटी ने खुद मोर्चा संभालने का फैसला किया।
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नंबर देने और पार्किंग के नाम पर जबरन वसूली करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य शामिल लोगों की पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories