
झांसी। जनपद में मोंठ कस्बे के तीन व चार पहिया लोडर चालकों ने नगर पंचायत के स्टैण्ड शुल्क में की गई भारी वृद्धि पर नाराजगी जताई है। चालकों का कहना है कि वर्ष 2024 में जहां यह शुल्क ₹20 प्रति दिन था, वहीं 2025 में इसे बढ़ाकर ₹100 कर दिया गया है, जो कि अन्यायपूर्ण और अत्यधिक बोझिल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोडर चालकों ने अधिशाषी अधिकारी, नगर पंचायत मोंठ को ज्ञापन सौंपते हुए शुल्क में कमी की मांग की है। चालकों ने कहा कि उनकी आय सीमित है और इस प्रकार की अत्यधिक वृद्धि उनके लिए आर्थिक रूप से कठिनाइयों का कारण बन रही है।
चालकों ने ज्ञापन में लिखा है कि वे मोंठ नगर क्षेत्र के निवासी हैं और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। ₹100 का दैनिक शुल्क उनके बजट से बाहर है और इससे उनकी रोजमर्रा की कमाई पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन में नीतेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार, जितेन्द्र, रविंद, आशीष, रोहित, मुकेश समेत अन्य चालकों ने हस्ताक्षर करते हुए प्रशासन से इस विषय में शीघ्र निर्णय लेकर शुल्क को पूर्ववत ₹20 करने की मांग की है।
अब देखना यह होगा कि नगर पंचायत इस मांग पर क्या निर्णय लेती है। चालकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे आंदोलन का रास्ता भी अपना सकते हैं।