27 साल बड़े शख्स से प्यार कर बैठी 25 साल की लड़की, बोली- वो मेरे बिना अधूरे हैं

कहते हैं कि सच्चा प्यार न उम्र देखता है, न ही कोई दूसरा पैमाना मानता है, बस दिल की सुनता है। कुछ ऐसा ही किस्सा है 25 साल की अबी मैकमोहन उर्फ एब्स और 52 साल के जॉनी मिशेल का, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी अनोखी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में हैं। उम्र का फासला इन दोनों के बीच 27 साल का है, लेकिन इनके रिश्ते में प्यार की कोई कमी नहीं है।

बार में हुई थी पहली मुलाकात

एब्स ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए बताया कि जॉनी से पहली बार उनकी मुलाकात इंग्लैंड के लीड्स शहर के एक बार में हुई थी। उस रात दोनों वहां अपने-अपने दोस्तों के साथ थे। जब एब्स ड्रिंक ले रही थीं, तो गलती से उनका गिलास जॉनी पर गिर गया। उसी ‘सॉरी’ से बात शुरू हुई और धीरे-धीरे नंबर एक्सचेंज हो गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया।

यॉर्कशायर में एक साथ रहने लगे

कुछ समय तक मिलने-जुलने और ट्रैवलिंग के बाद जॉनी और एब्स का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों ने यॉर्कशायर में एक साथ रहना शुरू कर दिया। एब्स बताती हैं कि शुरुआत में लोग उन्हें बाप-बेटी समझ लेते थे, लेकिन उन्हें इन बातों की कोई परवाह नहीं है।

परिवार वालों को भी नहीं कोई आपत्ति

एब्स के मुताबिक, उनके परिवार ने भी उनके इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया है। एब्स कहती हैं, “मैं बच्चों की चाहत नहीं रखती और जॉनी इस बात को समझते हैं। हम दोनों एक-दूसरे की सोच और भावनाओं का सम्मान करते हैं। यही किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी खूबी होती है।”

ट्रोलर्स को भी दिया करारा जवाब

हालांकि सोशल मीडिया पर कपल को अक्सर ‘शुगर डैडी’ और बाप-बेटी जैसे तानों का सामना करना पड़ता है। लेकिन एब्स का कहना है कि उन्होंने अब इन बातों को नजरअंदाज करना सीख लिया है। एब्स ने कहा, “हम दोनों की अच्छी नौकरी है और खर्चों में बराबरी से हिस्सा लेते हैं। हमारा रिश्ता सिर्फ प्यार और समझ पर टिका है।”

बता दें कि जॉनी मिशेल, इंग्लैंड के एक जाने-माने टीचर हैं और ‘एजुकेटिंग यॉर्कशायर’ जैसे मशहूर टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो के बाद से ही उनकी ज़िंदगी में कई बदलाव आए और अब एब्स उनके जीवन का एक खास हिस्सा बन चुकी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories