
लखीमपुर खीरी। थाना गोला गोकरणनाथ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भुडवारा जोन 02 में जल जीवन मिशन के तहत स्थापित पानी टंकी परिसर से चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। एनसीसी लिमिटेड के पम्प ऑपरेटर अनिकेत पटेल ने इस संदर्भ में गोला थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 13 अप्रैल 2025 की रात करीब 10:50 बजे पानी टंकी परिसर से सोलर पैनल का तार, 14 मीटर डीआई पाइप, 150 डायमीटर का रिड्यूसर (150×125), डी-जॉइंट, डक्ट फुट बेंड और स्लाइस वॉल्व समेत कई कीमती उपकरण चोरी कर लिए गए।
चोरी के दौरान मौके पर अनिकेत पटेल ने आरोपित को पहचान लिया। उन्होंने बताया कि चोरी की इस वारदात को अंजाम शिवकुमार पुत्र दुलारे, निवासी कुम्हारन टोला, थाना गोला खीरी द्वारा दिया गया। ऑपरेटर के अनुसार चोरी के समय चोर द्वारा उपयोग किए गए औजार — अर्थिंग रॉड, प्लास और पेचकस — घटनास्थल पर ही छूट गए थे, जिससे यह पुष्टि होती है कि जल्दबाज़ी में चोरी की गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर गोला थाने की पुलिस ने आज तत्काल मामला पंजीकृत कर लिया है। उपनिरीक्षक राजीव शुक्ला को इस मामले की जांच सौंपी गई है। पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत आंकी जा रही है और यह घटना जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाली साबित हो सकती है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है। जल्द ही आरोपित शिवकुमार की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस वारदात के बाद से इलाके के अन्य जल जीवन मिशन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को भी सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।