
अंबेडकर नगर। पति से दूर रह रही एक महिला ने उसके पास चंडीगढ़ जाने की इच्छा में खुद को बंधक और लूट का शिकार बताकर एक फर्जी कहानी गढ़ी। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो पूरा सच सामने आ गया और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह था झूठ का पूरा नाटक
13 अप्रैल की रात, आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव में महिला रोशनी ने दावा किया कि तीन बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे और उसे बुरी तरह मारपीट कर निर्वस्त्र कर दिया। फिर उसी के कपड़ों से उसे बांध दिया और घर के दो बक्सों से करीब चार लाख रुपये के आभूषण और 6,300 रुपये नकद लूट कर फरार हो गए।
घटना के वक्त रोशनी के सास-ससुर और देवर बरामदे में सो रहे थे। अगले दिन भोर में सास के भीतर आने पर बंधी हुई रोशनी को देखा गया, जिसके बाद उसे छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने सख्ती से की जांच, तीन टीमें गठित
मामला सामने आते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने घटना की सच्चाई जानने के लिए तीन टीमों का गठन किया।
जब महिला का मेडिकल परीक्षण और परिवार के सदस्यों से गहन पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई।
पति से दूरी बनी साजिश की वजह
पूछताछ में रोशनी ने कबूल किया कि उसका पति पिछले दो वर्षों से चंडीगढ़ में रहता है, और वह अपने को उपेक्षित महसूस करती थी। पति के पास जाने की इच्छा में उसने यह योजना बनाई।
उसने घर के आभूषण और नकदी अपनी मां को सौंप दी, और फिर बंधक बनने व लूट की झूठी कहानी रची। पुलिस ने महिला की मां के पास से सारा सामान बरामद कर लिया है।
महिला गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी
एसपी केशव कुमार ने बताया कि महिला को झूठी शिकायत और खुद को बंधक दिखाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
“कानून का दुरुपयोग करने और पुलिस व प्रशासन को गुमराह करने का प्रयास गंभीर अपराध है, और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”