प्रयागराज: नैनी में फांसी के फंदे से झूलकर युवक ने दी जान

प्रयागराज। नैनी क्षेत्र के विद्या नगर, डांडी मोहल्ले में युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। सूचना पाकर नैनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। बाद में परिजनों एवं रिश्तेदारों के अनुरोध पर पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया। विद्या नगर निवासी अनिल गुप्ता मध्य प्रदेश में सरकारी पद से रिटायर हो गए थे। उनका काफी समय से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। उनका पुत्र अनिरुद्ध 22 नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था। उनकी पत्नी अंजू और बेटी अनन्या कुछ दूर पाल मार्केट में पार्लर एवं कपड़ा सिलाई का काम करते हैं।

मंगलवार घर के सभी लोग दुकान पर थे। घर में सिर्फ अनिरुद्ध था। रात लगभग नौ बजे वापस लौटने पर गेट खटखटाया गया। अंदर से जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोगों की मदद से गेट खुलवाया गया। अंदर जब गए तो कमरे में अनिरुद्ध फंदे से झूलता मिला। यह देख सभी के होश उड़ गए। वहां चीख पुकार मच गई। 112 पर सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। परिजनों और रिश्तेदारों के कहने पर पुलिस ने पंचायतनामा कर शव को सुपुर्द कर दिया। मृतक ने आत्महत्या क्यों की, यह कोई बता नहीं सका।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर