किश्तवाड़ समेत जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके

किश्तवाड़ : जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में बुधवार सुबह 2.4 की तीव्रता का भूकंप आया। इसी बीच अफगानिस्तान के काबुल के उत्तर-पूर्व में 5.9 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कश्मीर घाटी सहित जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में कंपन महसूस की गई।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि बुधवार सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 2.4 की तीव्रता का भूकंप अक्षांश 33.18 एन और देशांतर 75.89 ई पर आया। भूकंप की गहराई 5 किमी बताई गई है। भूकंप का झटका हल्का होने के चलते ज्यादातर लोगों को इसका पता नहीं चला। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 4ः43 बजे आया जिसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में अक्षांश 35.83 डिग्री उत्तर और देशांतर 70.60 डिग्री पूर्व में 75 किलोमीटर की गहराई पर था।

कश्मीर के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड तक मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि घाटी से किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर