अनावश्यक विलंब करने पर संबंधित लेखपाल होगा निलंबित: डीएम

  • तिलहर और सदर तहसील के राजस्व वादों की डीएम ने की समीक्षा बैठक

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील तिलहर एवं तहसील सदर के सभागार में मंगलबार को राजस्व कार्याे की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पैमाइश, वरासत, अंश निर्धारण, भूमि विवाद, धारा 24, 67, चकमार्ग, तालाब, खालिहान, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, कृषक दुर्घटना सहित आदि लंबित मामलों के संबंध में एक-एक कर स्थिति की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित वादों को तय समय पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने वरासत मामलों की समीक्षा करते हैं हुए राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को निर्देश दिए कि अनावश्यक विलंब करने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने पर संबंधित लेखपाल के विरुद्ध निलंबन के कार्रवाई की जाएगी। चक मार्गों पर अवैध कब्जे के लंबित मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर तिथि निर्धारित करते हुये चक मार्गों को बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि तालाब, खलिहान आदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे नहीं होना चाहिए। अवैध कब्जो को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि प्राथमिकता पर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए।

धारा 24 मामलों की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि तिथि निर्धारित करते हुये जल्द लंबित मामलों को निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पहले के लंबित मामलों का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाए। मेडबंदी, कुर्रे निर्धारित होने के बाद यदि कोई मेड़ बिगाड़ता हैं तो संबधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि अंश निर्धारण में लेखपाल द्वारा जांच कर 13 दिनों में कार्यवाही पूर्ण की जाए। कृषक दुर्घटना मामलों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों के बाद 15 दिनों में कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक शिकायतों वाले गांव में कैंप लगाकर लंबित प्रकरणों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी तिलहर जीत सिंह राय, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार पांडेय सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर