
भरावन, हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी हाजीपुर मार्ग पर नहर किनारे बम्हनौवा पेंग केहार में खेत के किनारे से गुजर रही विद्युत लाइन की चिंगारी से पांच किसानो की पांच बीघा फ़सल जलकर राख़ हो गई। लाइन से निकली चिंगारी से ढिकुन्नी निवासी किसान रामचंद्र, रामू, सरवन, प्रहलाद व बम्हनौवा निवासी अवतार का एक-एक बीघा गेंहू की फ़सल जलकर राख़ हो गई। किसानों ने यूके लिप्टिस की छाल व प्रधान द्वारा भेजे गए डिब्बो के पानी से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची डायल 112 व अतरौली पुलिस ने जानकारी जुटाई है।