बुलंदशहर। खबर बुलंदशहर से है जहां बुलंदशहर में स्टंटबाजों का बोलबाला नजर आ रहा है। एक ही रात में जनपद से दो जगह की स्टंटबाजी की वीडियो सामने आई है। पहली वीडियो ककोड़ थाना क्षेत्र से वायरल हुई थी तो अब दूसरी स्टंटबाजी की वीडियो शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है। जहां कार सवार युवकों का स्टंटबाजों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कार सवार कुछ युवक स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बुलंदशहर की शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर गाड़ियों के काफिले से स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हाईवे पर कई गाड़ियों में स्टंटबाजी करते हुए स्टंटबाज नजर आ रहे है।वहीं शिकारपुर कोतवाली पुलिस इन युवकों पर कार्रवाई करने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि हाईवे पर गाड़ियों में सवार स्टंटबाज खुलेआम स्टंटबाजी करते हुए नजर आ रहे है। स्टंटबाजी का वायरल वीडियो शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ बदायूं हाईवे मार्ग पर भगतजी होटल के पास का बताया जा रहा है।