लखीमपुर खीरी: घरेलू विवाद ने पकड़ा तूल, महिला ने रिश्तेदारों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया

लखीमपुर खीरी। जिले के सुभाषनगर देवकली रोड इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक महिला, अनामिका त्रिवेदी ने अपनी ही भाभी और अन्य परिजनों के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

पीड़िता अनामिका त्रिवेदी ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी भाभी नेहा मिश्रा, नेहा के पति शिवम मिश्रा, गगन मिश्रा पुत्र संजय मिश्रा और महनाज बानो उर्फ कल्याणी मिश्रा ने 14 अप्रैल 2025 की शाम करीब 4:30 बजे उनके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने दावा किया कि आरोपीगण उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। किसी तरह से जान बचाकर वह मौके से भाग निकली, लेकिन इस घटना से वह बेहद भयभीत और मानसिक रूप से आहत हैं।

अनामिका त्रिवेदी ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि आरोपी लगातार उसे परेशान करते आ रहे हैं और यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है। मारपीट में उसे चोटें भी आई हैं।

इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर 15 अप्रैल की शाम एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की ज़िम्मेदारी उपनिरीक्षक उमाशंकर को सौंपी गई है। मामले की तफ्तीश की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर