
- शौक पूरे करने के लिए नवयुवक करते थे लूट की घटनाएं
- हुसेनगंज क्षेत्र में भी इसी गैंग ने दिया था लूट की घटना को अंजाम
- दोनो घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा !
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को हुई सनसनीखेज लूट की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया है। पुलिस ने छह लुटेरों को आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है। बताते हैं इसी गैंग ने हुसेनगंज क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बता दें कि गाजीपुर कस्बे के औगासी रोड निवासी छोटू सोनी अपने घर में ही सर्राफा की दुकान चलाते हैं, सोमवार को रोजाना की तरह शहर से आभूषण लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चुरियानी गांव के पास पहुंचे, पीछे से आई तीन बाइकों पर सवार हथियारबंद छह बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने सर्राफ की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक बदमाश ने उनके पास से आभूषणों व नगदी से भरा बैग और मोबाइल फोन छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को एसपी धवल जायसवाल ने घटना का अनावरण किया। एसओजी व गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने देवलान गांव के पास से छह लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जिनके कब्जे से 1. 539 किलोग्राम चांदी के आभूषण, 30 ग्राम सोना, तीन अवैध असलहे, पांच जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, एक स्टील रॉड, चार मोबाइल फोन और 7540 रुपये नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन उर्फ कट्टा पुत्र राजेंद्र आरख (19) निवासी आबूनगर, ईशू सोनी पुत्र मोती सोनी (19), करन सोनी पुत्र संतोष सोनी (20), मोहम्मद आदम पुत्र फारूक (21), प्रियांश उर्फ कल्लू पुत्र दीपक यादव (19) और नितिन यादव पुत्र छोटे लाल (19) सभी फतेहपुर शहर के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि सभी आरोपी नवयुवक हैं और शौक पूरा करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे।
इनमें से दो युवक सराफा बाजार से जुड़े कार्यों में संलग्न थे जो अपने साथियों को कारोबारियों की लोकेशन देते थे। फिर मिलकर उन्हें रेकी करके सूने स्थानों में लूट लेते थे। हुसेनगंज क्षेत्र में तीन दिन पूर्व सर्राफा कारोबारी से इसी गैंग ने नकदी लूटी थी। इनमें से मोहम्मद आदम का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस अधीक्षक ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए एसओजी व गाजीपुर पुलिस को 25 हजार के इनाम की घोषणा की है।