सोती रही पुलिस, जागते रहे चोर, लुट रही जनता : घर में सेंध लगाकर हजारों का सामान किया पार

सिरौली, बरेली। नगर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब आबादी के बीचों-बीच घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। सोमवार की बीती रात साहूकारा मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।

घटना के समय पूरा परिवार घर में सो रहा था ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला साहूकारा निवासी कल्याण सिंह के घर सोमवार रात अज्ञात चोर घुस आए। चोर घर में रखे एक संदूक को उठा ले गए, जिसमें सोने की दो चूड़ियां, लगभग आधा किलो चांदी का बिछुआ और दस हजार रुपये नकद रखे हुए थे। पीड़ित परिवार मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन करता है।

कल्याण सिंह ने बताया कि चोरी के समय पूरा परिवार गहरी नींद में था और किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद उन्होंने तत्काल थाना सिरौली में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर में पुलिस की गश्त न के बराबर है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भय और असुरक्षा का माहौल है।

“थानाध्यक्ष” राम रतन सिंह ने बताया कि घटना की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलते ही जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल