दबंगों का तांडव : दुकान में घुसकर विक्रेता से मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, अन्य की तलाश जारी

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र के छाउछ चौराहे पर कल सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कोल्डड्रिंक दुकान के मालिक पर दबंग हमलावरों ने दुकान में घुसकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में दुकानदार जगदीश कुमार पुत्र स्वर्गीय बेनी माधव बुरी तरह घायल हो गए। हमले के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है।

जानकारी के मुताबिक, घटना बीते सोमवार सुबह करीब 7:53 बजे की है। जब पीड़ित जगदीश अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर राजेश वर्मा पुत्र संकटा वर्मा, रोहित वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा (दोनों निवासी चादाँमाऊ पुरवा थाना फरधान) और अनुज वर्मा पुत्र विजय वर्मा (निवासी छाउछ, थाना कोतवाली सदर) ने अचानक दुकान में घुसकर उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लात-घूंसा, चप्पल और डंडों से हमला कर जगदीश के कान पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उनका कान फट गया और खून बहने लगा।

हमले के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई, जिसके चलते आरोपी वहां से फरार हो गए। जाते-जाते हमलावरों ने जान से मारने की धमकी देते हुए यह तक कह डाला कि “हमने तुम्हारी हत्या के लिए पाँच लाख रुपये का सौदा तय कर रखा है।” गांव के भीतर भी अनुज वर्मा और उसके परिवार के सदस्य खुलेआम गाली-गलौज और धमकी देते देखे गए।

घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आज दबिश देकर दो मुख्य आरोपियों रोहित वर्मा और राजेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपी अनुज वर्मा सहित फरार साथियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है, लेकिन आरोपियों की तरफ से जानलेवा हमला और धमकी जैसी बातें गंभीर हैं, जिस पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर