बरेली में पानी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट : ई-रिक्शा धोने और नहाने को लेकर बढ़ा था विवाद

बरेली । पानी कों लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई उसके बाद घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों का मेडिकल परीक्षण कराया। मामला थाने पंहुच गया। थाना प्रेम नगर क्षेत्र के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम पार्क में पानी को लेकर दो युवकों में जमकर मारपीट हुई।जिसमें दोनों लोग घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक राहुल पुत्र विजय कुमार ने बताया सुबह वों जगजीवन राम पार्क में लगी टंकी पर स्नान कर रहा था इस दौरान संतोष कुमार उर्फ छोटू पुत्र प्यारेलाल अपना ई रिक्शा लेकर आ गया। और टंकी में पाइप लगाकर ई रिक्शा की धुलाई करने की ज़िद करने लगा। राहुल इसका विरोध किया। जिस पर छोटू गाड़ी धोने की बात कहकर मारपीट करने लगा। दोनों में मारपीट हो गई संतोष कुमार और उसके भतीजे अंश ने ईंट पत्थर और डंडे से राहुल पर हमला कर दिया। राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले आई। जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया
वही दूसरे पक्ष संतोष कुमार उर्फ छोटू प्यारेलाल ने कहा कि ई रिक्शा की फिटनेस करानी थी इसलिए ई रिक्शा की धुलाई कर रहा था। इतने में राहुल ने मेरा पाइप निकालकर फेंक दिया इस बात को लेकर लड़ाई हो गई राहुल ने मेरे सिर में लोहे की रॉड मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर