ग्रामीणों का फूटा गुस्सा : बैंक स्थानांतरण के विरोध में किया हंगामा, बोलें – बंद करेंगे खाते

  • नए भवन के आसपास दो किमी तक नहीं है आबादी
  • ग्रामीण बोले सूनसान स्थान में बढ़ेगा लूटपाट का खतरा
  • पुलिस ने भी बैंक के प्रस्तावित भवन को देख हैरत जताया

कानपुर देहात। सरवनखेड़ा ब्लॉक के नाही ज्यूनिया गांव में बैंक के भवन स्थानांतरण को लेकर ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है। मंगलवार को बैंक के बाहर एकत्र होकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। आरोप है कि सुरक्षा की बिना परवाह किए बैंक कर्मियों ने निजी स्वार्थ में शाखा स्थानांतरण का तानाबाना बुन डाला। नए भवन का चयन जहां किया गया है वहां दो किमी आसपास तक कोई आबादी नहीं है। खेत में बने एक मकान में बैंक खोलने की तैयारी है। सूचना पर नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक पहुंचे। पुलिस ने भी नया स्थान देख कर सुरक्षा के लिहाज से चिंता जताई।

नाही ज्यूनियां गांव में आबादी के अंदर किराए के भवन में कई सालों से बैंक ऑफ बड़ौदा संचालित हो रहा है। अब बैंक कर्मियों ने शाखा संचालन के लिए सूरजपुर ग्राम सभा में खेत में बने एक भवन को चुना है। सांठगांठ करके टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकता कराने के बाद नए भवन में बैंक शिफ्ट करने की तैयारी शुरु कर दी गई। खाता धारकों को इसकी भनक लगी तो विरोध शुरु हो गया। मंगलवार को बैंक के बाहर सैकड़ों खाताधारकों ने एकत्र होकर हंगामा किया। शिव प्रताप त्रिपाठी, विजय पाल सिंह, राजीव सिंह, शुभभ सिंह आदि ने कहा कि गांव में आबादी के अंदर बैंक होने से खाताधारक और बैंक दोनों सुरक्षित हैं। अब जहां बैंक खोले जाने की तैयारी है वहां बेहद सूनसान स्थान है। आसपास दो किमी तक कोई भी आबादी न होने से खतरा रहेगा। आए दिन खाता धारकों से लूटपाट जैसी घटनाएं होगीं। साथ ही बैंक में भी बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों कहा कि महिलाओं और बुजुर्गों को बैंक जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी।

खाता बंद करने का ऐलान

बैंक के बाहर एकत्र करीब सौ से अधिक खाता धारकों ने कहा कि अगर बैंक स्थानातरित होती है तो सभी ग्रामीण मिलकर अपने खाते बंद कर देंगे। बैंक में जमा रकम तत्काल बैंक को वापस करनी होगी। फिलहाल ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि बुधवार को बैंक का काम काज ठप कराया जाएगा। बैंक का ताला नहीं खोलने दिया जाएगा। जब तक उन्हें कोई सक्षम अधिकारी ये भरोसा नहीं देगा कि बैंक का स्थानांतरण नहीं होगी।

अफसरों ने जताई चिंता

नायब तहसीलदार रवींद्र मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक गजनेर प्रवीन कुमार यादव हंगामा की सूचना पर नाही ज्यूनियां गांव पहुंचे। ग्रामीणों को भरोसा दिया कि प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि शांति बनाए रखने के लिए कहा। पुलिस और राजस्व विभाग के अफसरों ने सूनसान स्थान पर बैंक खोले जाने की तैयारी को लेकर चिंता जताई।

बयान

बैंक जिस भवन में संचालित है उसके मालिक भवन खाली करने का लगातार नोटिस दे रहे थे। नियमानुसार नए भवन के चयन की प्रक्रिया कराई गई। टेंडर प्रक्रिया के बाद भवन का चयन हुआ है। जिस भवन में बैंक स्थानांतरित कराई जा रही है वहां भवन स्वामी का परिवार रहता है। सुरक्षा को लेकर कोई खास विषय नहीं है।-राकेश कुमार, लीड बैंक मैनेजर

ग्रामीणों का पक्ष जानने के बाद प्रस्तावित भवन को भी देखा गया है। फिलहाल भवन एकांत स्थान में है। बैंक के अफसरों ने टेंडर प्रक्रिया के बाद भवन एलाटमेंट की जानकारी दी है। मामले की रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है।-रवींद्र मिश्रा, नायब तहसीलदार अकबरपुर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर