कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बस चलाने वाले चालक को किया गिरफ्तार

पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार पुलिस ने शराब के नशे में बारात की बस चलाने वाले चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बस का सीज करने की कार्रवाई की है।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है। बताया कि कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान सिद्धबली बैरियर के पास एक बस को रोका गया, जो बरातियों से भरी हुई थी।

​​जिसमें बस चालक शराब के नशे में पाया गया। पुलिस ने एल्को मीटर से जांच के बाद बस चालक के शराब पीने की पुष्टि की गई। जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर बस को एमवी एक्ट धारा-185 के तहत सीज कर चालक को गिरफ्तार किया है। साथ ही चालक के डीएल की निरस्तीकरण के लिए संबं​धित विभाग को संस्तुति के लिए भेजा गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि चालक की पहचान बलराम पुत्र रतिराम निवासी दलमोटा, रिखणीखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग