
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्र के पुनावली कला गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में गांव निवासी मंगल राजपूत (45) की पहाड़ से गिरकर मौत हो गई। वह खेत में बोई गई भिंडी की फसल की देखभाल के लिए जा रहा था, तभी रास्ते में ठाकुर बाबा मंदिर के पास अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पत्थरों के बीच गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के समय मृतक की पत्नी प्रभा अपने बड़े बेटे विशाल (22) के साथ ललितपुर के विरधा गांव में एक शादी समारोह में गई हुई थीं। जैसे ही उन्हें हादसे की सूचना मिली, वे तत्काल गांव वापस लौटीं। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
मंगल राजपूत अपने पीछे पत्नी प्रभा (40), दो बेटे—विशाल (22) और विवेक (17), तथा मां अवध रानी को छोड़ गए हैं। वह खेती-बाड़ी के साथ-साथ मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। गांव में इस हादसे से शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।