
[ नजरीन की फाइल फोटो ]
शाहजहांपुर। जनपद के सेहरामऊ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला खलील निवासी नज़रीन (उम्र 26 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतका की शादी 29 नवंबर 2023 को मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार शाहजहांपुर जिले के थाना सेहरामऊ दक्षिणी के ग्राम पसगवां निवासी अनस उर्फ तौसीफ पुत्र पप्पू के साथ हुई थी। पीड़िता के पिता शहजाद ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करने लगे थे। उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। पीड़िता ने कई बार फोन पर अपनी मां से भी मदद की गुहार लगाई थी।
बीते दिनों नज़रीन ने अपनी मां को फोन कर कहा,अम्मी मुझे आकर ले जाओ। जब परिजन उसे लेने ससुराल पहुँचे, तो उन्होंने पाया कि नज़रीन की मृत्यु हो चुकी थी। यह खबर सुनकर पूरे परिवार में मातम छा गया। मृतका के पिता शहजाद ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाना शेरामऊ दक्षिणी में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं शेहरामऊ दक्षिणी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।