दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों के संचालन में हुआ फेरबदल, टर्मिनल-1 से उड़ेंगी इंडिगो और अकासा की फ्लाइट्स, पढ़ें पूरी डेटल

नई दिल्ली । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम सूचना है। 15 अप्रैल से इंडिगो और अकासा एयर की सभी घरेलू उड़ानों का संचालन अब टर्मिनल-1 (टी1) से किया जाएगा। अब तक दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (टी2) से उड़ान भर रही थीं।

यह बदलाव टर्मिनल-2 को निर्माण कार्य के लिए अस्थायी रूप से बंद किए जाने के चलते किया गया है। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपना पीएनआर नंबर वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए जांच लें, जिससे वे सही टर्मिनल पर समय पर पहुंच सकें।

एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को अलर्ट
इंडिगो और अकासा दोनों ने यात्रियों को बदलाव की सूचना एसएमएस, कॉल और ईमेल के माध्यम से देना शुरू कर दिया है। अकासा एयर ने सोशल मीडिया के जरिए यह भी जानकारी दी है कि अब उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1डी से संचालित होंगी।

एयरलाइनों का कहना है कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ग्राउंड स्टाफ और सूचना व्यवस्था को मजबूत किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर