
- मोबाइल की लोकेशन के आधार पर चोरों को पकड़ने का प्रयास
गुरसहायगंज, कन्नौज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर 25 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने प्राचीन मंदिर से करीब एक लाख रुपए कीमत के चांदी की जेवरात और मंदिर में लगे पीतल के घंटे चोरी कर लिए थे। घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने घटना के बीसवें दिन मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद सर्विलेंस की टीम ने पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
योगी सरकार जहां मंदिरों को सजाने और संवारने का काम कर रही है तो स्थानीय कोतवाली में मंदिर में हो रही चोरी की घटना को भी पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है और कई कई दिन तक मंदिर में हुई चोरी की घटना को लटकाए रखा और इसके बाद दबाव पड़ने पर 20 वें दिन मुकदमा लिख दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में प्राचीन दुर्गा माता के मंदिर में 25 मार्च की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर माता के पहने हुए चांदी के करीब आधा किलो के जेवरात और आधा सैकड़ा से अधिक पीतल के घंटे चोरी कर लिए थे। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त था।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इसके बाद शांत बैठ गई। मंदिर के केयरटेकर भाजपा नेता महेंद्र सिंह बघेल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंदिरों के लिए काम करने वाली प्रदेश सरकार के अधीन काम करने वाले पुलिस अधिकारियों ने मंदिर में हुई चोरी की घटना को दर्ज नहीं किया। मामले में 13 अप्रैल की रात पुलिस ने किसी तरह अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को सर्विलांस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन की। घटना के दिन मौके पर मौजूद रहने वाले मोबाइल की लोकेशन निकाली। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच सकी है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। महेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि चोरी का प्रार्थना पत्र अनौगी चौकी प्रभारी को उन्होंने दे दिया था और इसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।