गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के एक गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट करने के मामले में चौकी प्रभारी द्वारा संज्ञान लिया गया और इस मामले में सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक की तलाश की जा रही है । पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

एसीपी लिपि नागायच ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक युवक द्वारा थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक द्वारा धार्मिक भावनाओं को भड़काने के उद्देश्य से एक पोस्ट को पोस्ट किया गया । जिसका संज्ञान लेते हुए चौकी प्रभारी द्वारा उसका स्क्रीनशॉट लिया गया है और शिकायत के आधार पर थाने में युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराते हुए सोशल मीडिया अकाउंट को भी फ्रीज करने के लिए इंस्टाग्राम को लिखा गया है। हालांकि युवक के तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार ले जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर