लखीमपुर खीरी : खेतों के बीच पेड़ पर दिखा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण, पुलिस ने संभाला मोर्चा

धौरहरा, लखीमपुर खीरी। जिले के धौरहरा क्षेत्र के महराज नगर गांव के पास स्थित नोखेपुरवा नयागांव में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने खेतों में एक तेंदुए को देखा। जैसे ही तेंदुए की खबर गांव में फैली, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही धौरहरा पुलिस भी तत्काल दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गई।

ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ अचानक खेतों में नजर आया और भीड़ को देखते ही नजदीकी सेमल के पेड़ पर चढ़ गया। काफी देर तक तेंदुआ पेड़ पर ही डटा रहा। इस दौरान ग्रामीणों में डर का माहौल बना रहा, वहीं कई लोगों ने तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो भी बनाए।

बताया जा रहा है कि थोड़ी देर बाद तेंदुआ पेड़ से नीचे उतरकर खेतों के रास्ते गायब हो गया। पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि यह तेंदुए का बच्चा था, जो संभवतः जंगल से भटककर गांव के पास आ गया था। ग्रामीणों ने जब उसे देखा तो घेराबंदी कर दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से निकल चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और वन विभाग को सूचना देकर तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है। बच्चों और महिलाओं को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। साथ ही गांव के आसपास गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर