मौसम अपडेट:  एमपी के मौसम पर नया अपडेट आया सामने, 4 संभागों में हीटवेव के आसार, जानिए अन्य जिलों का हाल

भोपाल। देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम प्रणालियां कमजोर हो रही हैं। जिसके चलते ही एमपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। आज प्रदेश के कई सारे हिस्सों में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना है। वहीं, कुछ जगहों पर तापमान बढ़ने से गर्मी से लोग परेशान हो सकते हैं। आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश के कई सारे जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में लू चलने की संभावना है।

मौसम विभाग का क्या है कहना?

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव नजर आएंगे। आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश का तापमान फिर बढ़ सकता है। ग्वालियर, चंबल और इंदौर संभाग में लू चलने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से मंदसौर, नीमच, रतलाम, गुना, श्योपुर और शिवपुरी के अलावा कई सारे जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। 

कैसा रहने वाला है प्रदेश के मौसम का हाल?

आज के मौसम के हाल के बारे में जानें तो, प्रदेश में आज बूंदाबांदी के आसार हैं, जिसमें शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला के अलावा भी कई सारे जिले शामिल हैं। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, और नर्मदापुरम के अलावा भी कई सारे स्थानों पर गर्मी का असर ज्यादा रहेगा और लोग भारी गर्मी से काफी ज्यादा परेशान भी रह सकते हैं। 

कैसा रहेंगे आने वाले दिन?

अप्रैल के महीने में गर्मी अपने तीखे तेवर दिखाने वाली है। आने वाले दिनों में प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ-साथ इंदौर, ग्वालियर, चंबल, सागर रीवा, नर्मदापुरम संभागों में न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं, अधिकतम तापमान 42 से 44 के बीच देखने को मिलेगा। इन सबके बीच लू और हल्की बारिश की संभावना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर