लखीमपुर खीरी की ‘लेडी सिंघम’, महिला आरक्षी रेनू सिंह को मिलेगा ‘स्पेशल 26’ सम्मान

लखीमपुर खीरी। ईसानगर क्षेत्र की महिला आरक्षी रेनू सिंह ने अपने साहस, निष्ठा और उत्कृष्ट पुलिसिंग से न केवल विभाग बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है। अपराधियों और मनचलों के लिए डर का दूसरा नाम बन चुकीं रेनू सिंह को अब उनकी बेहतरीन सेवा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से ‘स्पेशल 26’ कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जाएगा।

खमरिया थाने में तैनात महिला आरक्षी रेनू सिंह का चयन डीजीपी स्तर पर लखनऊ में 16 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम के लिए हुआ है। यह सम्मान उन्हें उनकी बहादुरी और ईमानदारी से निभाई गई ड्यूटी के लिए दिया जा रहा है।

रेनू सिंह ने महिला थाने में तैनाती के दौरान कई चर्चित मामलों में अपनी सूझबूझ और साहसिक कार्यशैली से पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया। अर्बन कोऑपरेटिव बैंक प्रबंध समिति के चुनावी विवाद में उन्होंने जिस तरह से शांतिपूर्ण समाधान और कड़ी पुलिसिंग का परिचय दिया, वह जिले में मिसाल बन गया।

आज के दौर में जहां महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर समाज में कई चुनौतियां बनी हुई हैं, वहीं महिला आरक्षी रेनू सिंह जैसी बहादुर महिलाएं यह साबित कर रही हैं कि नारी किसी से कम नहीं। समाज में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों पर रोक लगाने और अपराधियों में कानून का भय बनाए रखने में रेनू सिंह जैसी पुलिसकर्मियों की भूमिका अतुलनीय है।

डीजीपी कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार, इस उपलब्धि के लिए रेनू सिंह को लखनऊ के एक प्रतिष्ठित होटल में आयोजित भव्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए बल्कि लखीमपुर खीरी पुलिस विभाग और जिले की हर बेटी के लिए गर्व का क्षण है।

रेनू सिंह की यह उपलब्धि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत है, जो अपने जीवन में आत्मनिर्भरता और साहस की राह पर अग्रसर हैं। उनके इस सम्मान से यह संदेश साफ है — जब इरादे मजबूत हों, तो हर चुनौती को पार किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर