फतेहपुर: सर्राफ से हुई लूट, जेवरातों से भरा बैग लेकर बाइक सवार बदमाश फरार

भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर। जिले में इन दिनों अपराध चरम पर हैं एसपी धवल जायसवाल की सख्ती का भी कोई ख़ास असर नहीं है। बेखौफ अपराधियों द्वारा आये दिन अंजाम देने वाली लूट पाट, छिनैती, दुराचार, चोरी, अपहरण, हत्या जैसी जघन्य वारदातों से चारों ओर खासकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है, व्यापारी दिन में भी घरों से निकलने में भय खाते हैं, इसके बावजूद कई थानेदार वारदातों के खुलासों की बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं जो छोटी मोटी वारदातों का फर्जी तरीके से खुलासे कर अपने मुंह मियां मिट्ठू बन रहे हैं। ललौली और हुसेनगंज क्षेत्र में लूट के बाद गाजीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने सर्राफ को लूटा है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार सर्राफ के साथ तमंचे के बल पर मारपीट व लूट पाट किया, बदमाश सर्राफ से नगदी व सोने चांदी के जेवरातों से भरा बैग लेकर फरार हो गये, भुक्तभोगी की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना व कस्बा क्षेत्र के औगासी रोड स्थित छोटू सोनी जो कि घर मे ही सर्राफे की दुकान चलाता है, हमेशा की तरह वह शहर से बाइक से आभूषण लेकर अपने घर जा रहा था, तभी जैसे ही वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी गांव के पास पहुंचा, पीछे से आये तीन बाइक सवार असलहाधारी बदमाशो ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया, जब तक वह कुछ समझता एक बदमाश ने सर्राफ की कनपटी में तमंचा सटा उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया, इसी दौरान एक अन्य बदमाश ने उसके पास सोने चांदी के जेवरातों व नगदी से भरा बैग व मोबाइल फोन छीन लिया।

बदमाश बाइक से फर्राटा भरते हुए मौके से फरार हो गये, भुक्तभोगी सर्राफ ने राहगीर के मोबाइल से वारदात की सूचना स्वजनों समेत पुलिस को दिया, स्वजन व पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने घटना स्थल व उसके आसपास के स्थानों में बदमाशों का काफी पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है, जिसने घटना स्थल के रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के साथ ही घटना स्थल के आसपास के लोगो से भी पूछताछ की है।

भुक्तभोगी सर्राफ की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस अज्ञात नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों की सुरागरशी में जुट गई है, जिसने वारदात के शीघ्र खुलासे का दावा किया है, पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ जारी किये हुए है। बाइक सवार नकाबपोश असलहाधारी बदमाशो द्वारा सरेशाम सर्राफ के साथ अंजाम दी गई लूटपाट की वारदात से क्षेत्रीय लोगो खासकर राहगीरों व ब्यापारियों में दहशत व सनसनी फैल गई। मामले के बावत थानाध्यक्ष गाजीपुर प्रमोद मौर्या ने कहा कि भुक्तभोगी सर्राफ की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल बदमाशो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर