भयंकर गर्मी के लिए हो जाओ तैयारा! दिल्ली-एनसीआर में अगले 4 दिन चलेगा लू, 7 राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्ली। दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है और 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार, इस बार गर्मी पिछले साल की तुलना में अधिक तीव्र महसूस की जाएगी। दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। रात के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

दिल्ली NCR में अगले चार दिनों तक भयंकर गर्मी पड़ेगी और 19 अप्रैल के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसके चलते लोगों को गर्मी से बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है।

पंजाब, हरियाणा, गुजरात और अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली NCR में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की संभावना है। इस दौरान, उत्तर-पश्चिम भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की उम्मीद भी जताई गई है, साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर