
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी के थाना खमरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दिलावलपुर में एक तेज रफ्तार डिजायर कार द्वारा बकरी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी इन्द्रपाल पुत्र विशोसर की बकरी दिनांक 05 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 1:30 बजे दरवाजे पर बंधी हुई थी। उसी समय एक डिजायर गाड़ी (संख्या UP 37-3385) का चालक वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए आया और बकरी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बकरी के शरीर को गम्भीर चोटें आयीं, और आधा शरीर गाड़ी के पहिए के नीचे कुचल गया। घटना के तुरंत बाद इन्द्रपाल ने पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुँची और घटना का निरीक्षण किया। गंभीर हालत में बकरी का इलाज कराया जा रहा था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत, 12 अप्रैल 2025 को हो गई।
घटना की लिखित सूचना प्रार्थी इन्द्रपाल द्वारा थाना खमरिया में दी गई, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रकरण में मोटर व्हीकल एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, “वाहन चालक की लापरवाही से यह दुःखद घटना घटी है। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन चालक की पहचान कर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।”
स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के अन्दर तेज गति से गाड़ी चलाना आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गांव में वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण लगाने की मांग की है।